छात्रा ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या*

*छात्रा ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर गाँव निवासी कमलेश सिंह की लगभग 20 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी देवी जो कि इण्टर की छात्रा थी। गुरुवार को अपने घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में दुपट्टे के फन्दे से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के वक्त मृतका के स्वजन मकान के निचले हिस्से में थे।
जो कि मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे के अन्दर छात्रा को फाँसी के फन्दे से लटकते देख सन्न रह गये।
जिन्होंने छात्रा के शव को आनन फानन फाँसी के फन्दे से नीचे उतारा।
लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजना चाहा। लेकिन स्वजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम ना कराए जाने की गुजारिश की।
जिस पर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
जिसका स्वजनों ने गाँव के जंगल मे अंतिम संस्कार कर दिया।
हलांकि घटना का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया।
जबकी पड़ोसियों के बीच छात्रा के किसी से अक्सर फोन पर बात करने जिसे लेकर स्वजनों द्वारा छात्रा को डाँटने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही।
जिससे छुब्ध होकर छात्रा ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
आकस्मिक घटित घटना से मृतका के स्वजनों में हाहाकार मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका के स्वजनों ने पोस्टमार्टम ना कराए जाने की इच्छा जताई थी। जिससे शव का पंचनामा भरकर स्वजनों को सौंप दिया गया।
Comments