चारू नर्सिंग होम में महिला की इलाज के दौरान मौत होने से हुआ हंगामा

Prakash prabhaw news
चारू नर्सिंग होम में महिला की इलाज के दौरान मौत होने से हुआ हंगामा
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
19/09/2020
प्रतापगढ़ जनपद :- नगर कोतवाली क्षेत्र के चारु नर्सिंग होम में महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर हुआ हंगामा ।परिजनों का गंभीर आरोप अस्पताल में भगवान की तरह डॉक्टरों को माना जाता है लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से गई बहू वर्षा मिश्रा की जान । परिजन व सैकड़ों की संख्या में खड़े लोगों ने अस्पताल के सामने करने लगे हंगामा। नर्सिंग होम में अचानक से महिला की डेथ हो जाने के बाद अस्पताल बना चर्चा का विषय है। पूरे स्वामी दास गांव की रहने वाली थी महिला , पति का रो रो कर हाल बेहाल। सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद । आठवीं पास कंपाउंडर से लगवाता है सुई । नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव भाजपा का है नेता । इसके पूर्व भी डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव के खिलाफ लग चुके हैं गंभीर आरोप। ऐसी लापरवाही आने पर लोगों में डर और सनसनी का माहौल, नहीं है पुलिस प्रशासन का डर । सी ओ सिटी अभय कुमार पांडेय संग कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद ।
Comments