कैंसर पीड़ित बच्चा बना 1 दिन का एडीजी

कैंसर पीड़ित बच्चा बना 1 दिन का एडीजी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्ट अक़ील अहमद 


एडीजी ज़ोन पीयूष मोर्डिया का सराहनीय कार्य कैंसर पीड़ित बच्चा बना 1 दिन का एडीजी


पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जो ज्यादातर अपनी कार्य विधि को लेकर बदनाम रहता है। हालांकि पुलिस विभाग में बहुत से अच्छे काम भी होते हैं लेकिन कुछ बुरे कामों की वजह से पुलिस विभाग हमेशा बदनाम रहता है । आज हम उन अच्छे कामों में एक ऐसे काम की बात करेंगे जो वाकई दिल को छू लेने वाला है।

एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने 25.06.2024 को मि0 प्रभात रंजीत कुमार भारती ( उम्र 09 वर्ष ) जो कि कैंसर से पीडित बच्चा है, उसे कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी उ0 प्र0 का कार्यभार ग्रहण करा कर, कार्यालय का संचालन कराया गया।  जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

इस कार्य ने बच्चे के मन में ख़ुशी की लहर पैदा कर दी।   

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *