बुधवार से लगेगा 74 वा कपसेड़ा मेला

बुधवार से लगेगा 74 वा कपसेड़ा मेला
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। तिलहर के कपसेड़ा गांव मे बाबा जानकी महाराज देवस्थान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला लगने जा रहा है। जिसकी शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं मेला प्रबंधक महेश सिंह यादव ने बताया कि आने वाले भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था सहित बिजली पानी आदि की कई व्यवस्थाएं पूर्ण भी हो गयी हैं। मंगलवार शाम तक सारी व्यवस्थाएं चक चौबंद कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेले में कई आकर्षक चीजे देखने को मिलती है पर्याप्त पुलिस बल रहता है यहां बाबा जानकी महाराज का देवस्थान है, यहां आने बाले सभी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है यहां से कोई भक्त निराश नही जाता। इसके साथ साथ मुंडन अन्नप्राशन भी होते है। बाबा जानकी महाराज देवस्थान पर हजारों की संख्या में भक्त आते है।यहां आस पास के कई जिले के भक्त आते है, मेले में व्यवस्था तथा देखभाल मेला अध्यक्ष रामसरन सिंह यादव, कोषाध्यक्ष राम नरेश यादव, प्रबंधक महेश सिंह यादव के साथ मेला कमेटी का सहयोग रहता है, मेला बुधवार से शनिवार तक चलेगा।
Comments