कुत्तों के लिए रोटी नही बनाई तो गोलियों से बहन को भून डाला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कुत्तों के लिए रोटी नही बनाई तो गोलियों से बहन को भून डाला
मेरठ के गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका में कुत्तों के लिए रोटी न बनाने के मामूली विवाद में एक युवक ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी भाई ने खुद ही पुलिस को सूचना देकर आत्मसमर्पण कर दिया।
यह घटना गंगासागर के पास कैलाश वाटिका में देर शाम को हुई। कैलाश वाटिका में आशीष कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता है। आशीष कुत्ते भी पालता है। पुलिस के अनुसार आशीष ने अपनी बहन पारुल से कुत्तों की रोटी बनाने के लिए कहा, जिस पर पारुल ने इंकार कर दिया। इस बात पर भाई-बहन में विवाद हो गया।
आरोप है कि इसी विवाद के चलते आशीष ने पिस्टल से बहन पारुल को पहले सिर में और दूसरी सीने में गोली मार दी। पारुल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पारुल की मां व आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। जहां पारुल का शव जमीन पर पड़ा था।
आशीष ने पुलिस को फोन करके वारदात की जानकारी दी। सूचना पर थाना गंगानगर और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पारुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कुत्तों का खाना न बनाने पर बहन की हत्या की है। दूसरे बिंदु पर भी जांच हो रही है।
Comments