रक्तदान कर, सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन मैनेजमेंट लखनऊ के विद्यार्थी बने महादानी

रक्तदान कर, सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन मैनेजमेंट लखनऊ  के विद्यार्थी बने महादानी

PPN NEWS

27 अप्रैल 2024


सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज लखनऊ  स्टूडेंट वेलफेयर के तत्वाधान में  रक्तदान शिविर के साथ साथ हेल्थ चेकअप का आयोजन


सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ में आज 27 अप्रैल 2024 को  स्टूडेंट वेलफेयर के बैनर तले कॉलेज परिसर में रक्तदान और हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान संयुक्त शिविर का धन्वंतरी ब्लड डोनेशन चैरिटेबल के साथ रहा, इस आयोजन में मुख्य रूप से सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट कॉलेज के प्रधानाचार्य रोहित सिंह की मुख्य भूमिका रही।रोहित सिंह ने कहा की इस आयोजन को धन्वंतरी ब्लड डोनेशन चैरिटेबल एवं सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंट वेलफेयर के तत्वाधान में संयुक्त रूप से किया गया।


छात्र और छात्राओं में रक्तदान के साथ स्वस्थ चेकअप को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। सिंह ने बताया कि स्वस्थ शरीर से ही बच्चों में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तू हर काम अच्छा रहेगा। स्वस्थ युवा या व्यक्ति जो कि 18 से 60 साल का है साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। सरोज एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुनील सिंह जी ने इस अवसर पर कहा की  मानवता के हित में ऐसे कार्य करने वाली संस्थाओं के कारण ही आज देश व राष्ट्र का विकास हो रहा है।


आज कई कारणों से इन दिनों रक्तदान जरूरी होता जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है।रक्तदान करने से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। रक्तदान करने से किसी के जीवन को करीब से छूने का सुंदर अनुभव प्राप्त होता है। इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षणिक संस्था के शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *