भाजपा नेताओं ने SDM के कार्यालय में घुस कर SDM और तहसीलदार को पीटा

भाजपा नेताओं ने SDM के कार्यालय में घुस कर  SDM और तहसीलदार को पीटा

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

भाजपा नेताओं ने SDM के कार्यालय में घुस कर  SDM और तहसीलदार को पीटा


आला अधिकारी मामले में सुलह समझौता कराने में जुटे

 

आजमगढ़ । 


पंचायत भवन की ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं ने आज निज़ामाबाद तहसील में जम कर बवाल काटा । सत्ता के मद में चूर भाजपा नेताओं ने SDM और तहसीलदार को पीट दिया जिस के बाद बवाल ज़्यादा बढ़ गया । 


घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया ।


जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को अपराह्न लगभग 3:00 बजे निजामाबाद तहसील में लगभग 20 की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार के चेम्बर में पहुंचे जहां तहसीलदार राजू कुमार भी पहले से  मौजूद थे ।


भाजपा नेता अल्लीपुर गांव में पंचायत भवन के प्रकरण को लेकर अधिकारियों से अपनी शिकायत करने गये थे इसी दौरान किसी बात को लेकर चेंबर के अंदर ही भाजपा नेताओं और SDM के बीच झड़प हो गई । बात इतनी बढ़ी के भाजपा नेताओं ने SDM को पीट दिया । बीच बचाव करने आये तहसीलदार को भी  पीटा गया ।


 इस घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे  । मौके पर पहुंचे ADM अनिल मिश्रा ने दोनों पक्षो में समझौता कराने का प्रयास किया मगर वे सफल नही हुए ।


 SDM तहसीलदार समेत तहसील का पूरा अमला भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ा रहा । 


भाजपा नेताओं ने एसडीएम चेंबर के बाहर जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया ।

 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित कुमार मिश्रा उप जिलाधिकारी के चेंबर में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय, उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह के साथ वार्ता करने के लिए बैठे, वही बाहर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे । इसी बीच एक लेखपाल द्वारा नारेबाजी करने से उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ता उस से भी मारपीट पर उतारू हो गए।


किसी तरह भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रशासन ने एक दूसरे को समझा कर मामले को शांत कराया, सूचना पर कई थानों की फोर्स  तथा पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। इधर भाजपा पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर बैठक कर रहे थे, उधर तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी के चेंबर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हो रही थी। तो तहसील सभागार में लेखपाल संघ की भी बैठक हो रही थी।


लेखपाल संघ के स्थानीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय, तथा तहसील परिसर में निजामाबाद की एक पुलिस चौकी की एक शाखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी उक्त दोनों मांगे नहीं मांनी जाएंगी, हम लोग सभी प्रशासनिक कार्य बन्द कर पूरे जिले के लेखपाल संघ हड़ताल पर चले जाएगे। 


वही अपर जिलाधिकारी अमीत कुमार मिश्र ने बताया कि अलीपुर गांव में गाटा संख्या 92,93 जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है उसका स्थगनादेश समाप्त हो चुका है।


वहीं ग्राम प्रधान हाईकोर्ट के आदेश पर निर्माण करना चाहता है जिसका गांव के एक भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा है आज जो कुछ भी हुआ है उसकी जांच कर न्यायोचित  कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *