मोहनलालगंज में चोरों का आतंक तहसील गेट से बाइक चोरी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
मोहनलालगंज पुलिस बाइक चोरों पर नहीं लगा पा रही लगाम
मोहनलालगंज में विगत दिनों में चोरों कई बाइक चोरों की घटना को अंजाम दिया चौकी और कोतवाली के ठीक बगल में स्थित तहसील परिसर से बाइक चोरी कर रहे है। ऐसी ही घटना बुधवार को एक बार फिर बाइक चोरों ने अंजाम दिया। गेट नम्बर चार पर हीरो सी डी डीलक्स जो कि सुधीर कुमार निवासी ठाकुर खेड़ा मजरा कल्ली पूरब की बाइक उड़ा ले गए।
पीड़ित सुधीर कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
आपको बताते चले कि 21 अक्टूबर को अधिवक्ता योगेश कुमार, 5 अक्टूबर को मुंशी प्रांजल साहू और 6 जून को अधिवक्ता देवव्रत तिवारी की बाइक भी इसी तहसील परिसर से चोरी हुई थी थी।
Comments