भरतापुर के प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान

भरतापुर के प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान

भरतापुर के प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


पुवायां ,शाहजहांपुर। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतापुर में स्कूल चलो अभियान 2023 के अन्तर्गत जनजागरुकता हेतु सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पुवायाँ के द्वारा दोनो विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों को वितरण किया गया । साथ ही विद्यालय में नामांकित सभी बालिकाओं को लेखन सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय और शिक्षकों के आवाहन किया गया कि वे 6-14 आयुवर्ग के सभी पात्र बच्चों का नामांकन कर स्कूल चलो अभियान को सम्पूर्णता प्रदान करें । उन्होंने यह कहा सरकार सभी बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग के लिए ₹1200 भेजने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है । कक्षा 03 तक के बच्चों को निर्धारित अधिगम लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पर्याप्त सामग्री विद्यालयों में भेजी जा चुकी है । पूर्व प्राथमिक शिक्षा का कार्यक्रम भी 10 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनुज प्रताप ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का लक्ष्य शिक्षा के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है ।उन्होंने सभी शिक्षकों से प्राणप्रण शिक्षा के क्षेत्र में जुटने का आवाहन किया।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार अवस्थी ने नई शिक्षा नीति में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के सार्वभौमीकरण के उद्देश्य को क्रांतिकारी परिवर्तन बताया । उन्होंने कहा कि अब पूर्व प्राथमिक शिक्षा देश में गरीब से गरीब आदमी को उपलब्ध है।  


कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने बालिका सशक्तिकरण के अभियान में शासन की मंशानुसार दोनो विद्यालय में नामांकित 09 बालिकाओं को उपहार दिए।

शिक्षिका प्रतीक्षा शुक्ला द्वारा सुन्दर रंगोली बनाई गईं।


कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनामिका ,शशि अग्निहोत्री,अनिल कुमार, हरिओम, अजय पांडे, रामकृष्ण वर्मा, पल्लवी, शिक्षक संकुल राकेश रोशन, राजीव गुप्ता, रूपल, नेहा , दक्षिता, हेमंत, शुभम शुक्ला, प्रतीक्षा, नितिन मिश्रा, गीता,रामाधार, अरविंद , धर्मेंद्र, पारुल अग्रवाल , ए.आर. पी. लालमन , उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम का संचालन अमिता शुक्ला ने किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *