नगराम के नबीनगर मे महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति ,16 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन
                                                            PPN NEWSलखनऊ।
नगराम के नबीनगर मे महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति ,16 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम के नबीनगर में पिछले दिनों 13 फरवरी से महायज्ञ हो रहा था आज महायज्ञ का समापन हुआ भक्तों का जमावड़ा रहा नवीनगर गांव में नागेश्वर शिव मंदिर की स्थापना 14 फरवरी दिन सोमवार को हो चुकी है 16 फरवरी दिन बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।
प्रधान मनोज कुमार नागराज ने बताया शिव बारात एवं मूर्ति स्थापना व भंडारा का कार्यक्रम सभी भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें पूर्व प्रधान व एडवोकेट महेंद्र कुमार वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे और नागेश्वर मंदिर में महायज्ञ का समापन किया
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments