बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सकरात्मक सुधार के लिए प्रा.वि. सलौली के अध्यापक शिक्षामित्र हुए सम्मानित

बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सकरात्मक सुधार के लिए प्रा.वि. सलौली के अध्यापक शिक्षामित्र हुए सम्मानित

PPN NEWS

बेसिक शिक्षा (basic shiksha) के क्षेत्र में सकरात्मक सुधार के लिए प्रा.वि. सलौली के अध्यापक शिक्षामित्र हुए सम्मानित


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सकारात्मक सुधार के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले गोसाईंगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सलौली के अध्यापकों और शिक्षामित्रों को स्वयं सेवी संस्था विश्वम फाउंडेशन के संस्थापक यूपी त्रिपाठी द्वारा अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि विश्वम फाउंडेशन संस्था द्वारा इन दिनों "तुम में है हीरो" और "मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी" जैसे कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाए जा रहे हैं।


जिसके तहत स्कूली बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प भी लिया।


इसी कड़ी में विश्वम फाउंडेशन संस्था द्वारा सलौली प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए विशिष्ट अध्यापक पुरुस्कार और सहायक अध्यापक कमलेश कुमार तथा शिक्षामित्रों राम शंकर व नीरज सिंह को शिक्षण गतिविधियों व नवाचार में निरंतर सहयोग करने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किया गया।


वहीं प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि विश्वम फाउंडेशन संस्था द्वारा समय समय पर विद्यालय में गुणात्मक सुधार के लिए विद्यालय का सहयोग भी किया जाता है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हो सके। इस मौके पर संस्था की ओर से संस्था की सदस्य दिवा शुक्ला, कोआर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *