बहराइच की घटना पर लोकदल का बड़ा बयान

बहराइच की घटना पर लोकदल का बड़ा बयान

PPN NEWS

15 अक्टूबर 2024


पुलिस प्रशासन नाकाम, खुफिया तंत्र फेल , बहराइच में कर्फ्यू जैसे हालात


बहराइच की हिंसक घटना पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने  अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना के लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को कायम रखने में विफल रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप करें और जनता के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। बहराइच जैसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में कई बार हो चुकी हैं "यह समय है कि सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के संदेश के साथ काम करे।" 

लोकदल के कार्यकर्ता बहराइच की जनता के साथ खड़ी है और उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ पूरी तरह से संघर्ष करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में जंगल राज स्थापित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोकदल पार्टी जनता के हक और न्याय के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *