बाघराय का घूसखोर और गाली बाज दरोगा का कारनामा,

प्रतापगढ़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
14/02/2021
बाघराय का घूसखोर और गाली बाज दरोगा का कारनामा,
बाघराय थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद अशफाक ने मुकदमा वादी को कमरे पर बुलाकर कमरा बंद कर मांगा 5000 रूपया-पीड़िता,
पीड़िता उर्मिला देवी ने लगाया दरोगा पर गम्भीर आरोप ,
पैसा न लेकर आने की बात कहने पर दी भद्दी भद्दी गालियां , किया मारपीट-पीड़िता ,
इसके पहले भी दरोगा मोहम्मद अशफाक ले चुका है 5000 रूपया -पीड़िता,
मुकदमा वादी के पति को भी दरोगा ने मारा पीटा,
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किया गाली गलौज -पीड़िता ,
मुकदमा वादी और उसके पति बुधराम को दरोगा ने गाली देकर ,मारपीट कर दिलवाया मोबाइल के सामने फर्जी बयान- पीड़िता,
मुकदमा वादी और उसके परिवार को दरोगा मोहम्मद अशफाक ने दिया गोली मारने की धमकी - पीड़िता ,
पीड़िता का दरोगा मोहम्मद अशफाक पर बड़ा आरोप,
चाहे सुबह थाने से चला जाँऊ मुझे कोई चिंता नहीं ,
लेकिन तुम्हारा मुकदमा मैं समाप्त कर दूंगा, नहीं लगाऊंगा चार्ज सीट- पीड़िता।
अभियुक्तों से मिला हुआ है दरोगा अशफाक ,
अभियुक्त रेखा देवी से मिलकर दरोगा कभी भी रच सकता है कोई षड्यंत्र -पीड़िता,
फर्जी मुकदमों में फंसाने की दरोगा ने दी धमकी -पीड़िता
जिले से ट्रांसफर होने के बावजूद भी दरोगा मोहम्मद अशफाक का रुतबा है बरकरार ,
न्याय की गुहार लगा रही है पीड़िता ,
नहीं की गई है दरोगा अशफाक पर अब तक कोई कार्रवाई- पीड़िता
बाघराय थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा का मामला।
Comments