बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी की मासिक बैठ में डीपीए जन पंचायत करने का हुआ ऐलान

PPN NEWS
लखनऊ।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी कि आज जिला व प्रदेश स्तरीय बैठक हुई जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फ़ैज़ अहमद ने पदाधिकारीयो को निर्देश दिया की सभी अपने जिलों में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक जन पंचायत लगाकर लोगों को जागरूक करें और भारत के रहने वाले 85% मूल निवासियों को एकजुट करने का संकल्प दिलाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी ने कहा कि इस सरकार में दलित, पिछड़ो और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हमें एकजुट होकर शोषित, वंचित समाज को न्याय दिलाने का कार्य करना होगा साथ ही दलित,पिछड़ा,अल्पसंख्यक जन पंचायत के दौरान लोगों से उनका हाल जाने और यदि किसी को भी किसी तरह की कोई भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उस समस्या का समाधान भी करने का प्रयास करें ।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फ़ैज़ अहमद जी ने कहा कि देश की आजादी से लेकर हर सामाजिक कार्यों में मुस्लिम समाज का भी पूरा समर्थन रहा है और मुस्लिम समाज ने भी आजादी में अपना बलिदान दिया है।
अगर शिक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो माता सावित्री बाई फुले जी ने एक शिक्षा की अलख जगाई थी जिसमें उनका साथ भी एक मुस्लिम महिला ने दिया था जिनका नाम माता फातिमा शेख है ।
फातिमा शेख जी को कोई भी नहीं याद करता है क्योंकि वह मुस्लिम समाज की थी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के सभी पदाधिकारी उन महापुरुषों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की आजादी से लेकर समाज सुधारक के कार्यों के लिए अपना बलिदान दिया और देश को छुआछूत से दूर करने का अथक प्रयास किया ।
जबकि संविधान लागू होने के बाद भी आज के दौर में छुआछूत कम होने का नाम नहीं ले रही है अगर देश में ऐसे ही महापुरुष और जन्मे तो एक दिन वह दूर नहीं होगा कि जब छुआछूत इस देश में पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
हमें आवश्यकता है मानवता की मिसाल पेश करने की और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के उस सपने को साकार करने की जिसमें उन्होंने सामान्यता न्यायता और बंधुता का पाठ पढ़ाया था।
हमें आवश्यकता है संत गुरु रविदास जी के बेगमपुरा बनाने के उसे सपने को पूरा करने की जिसमें संत गुरु रविदास जी ने कहा था कि हमें ऐसा बेगमपुरा बनाना है जहां कोई गम ना हो।
भगवान संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के बेगमपुरा को बसाना है जिसे बसाने के लिए उन्होंने कहा था 'ऐसाचाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न' ।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी की बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फैज अहमद ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद फारुख ,प्रदेश सचिव विनोद यादव ,प्रदेश महासचिव नसरीन इंतिखाब ,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंदिरा गौतम ,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ सुनीता मौर्या ,जिला कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुनीता सिंह व अन्य पदाधिकारी शामिल रहें
Comments