अन्य जनपद के प्रवासी मजदूरों के साथ आजमगढ़ प्रशासन कर रहा है भेदभाव उनकी जान के साथ कर रहा खिलवाड़

अन्य जनपद के प्रवासी मजदूरों के साथ आजमगढ़ प्रशासन कर रहा है भेदभाव उनकी जान के साथ कर रहा खिलवाड़

Prakash Prabhaw News


अन्य जनपद के प्रवासी मजदूरों के साथ आजमगढ़ प्रशासन कर रहा है भेदभाव उनकी जान के साथ कर रहा खिलवाड़


नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को अन्य प्रदेशों से लाकर उनके घर सुरक्षित होने के लिए प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार के साथ मिलकर ट्रेन के माध्यम से हजारों मजदूरों को अब तक उत्तर प्रदेश में लाया जा चुका है और उन्हें सुरक्षित बाकायदा जांच करके उनके गंतव्य भेजा भी जा चुका है।

लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में पटियाला से आई ट्रेन से पहुंचे प्रवासी मजदूरों के साथ आजमगढ़ प्रशासन कुछ अलग ही व्यवहार कर रहा है।

आपको बता दें कि जनपद आजमगढ़ के मजदूरों को तो बाकायदा जांच करने के बाद परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ अन्य जनपद के मजदूरों को रास्ते में जा रहे ट्रकों को रोककर उनके गंतव्य तक ट्रकों के ऊपर बिना किसी सुरक्षा के गैर जिम्मेदाराना तरीके से भेजा जा रहा है।

जो मानवता को शर्मसार करने वाली और प्रशासन की लापरवाही की जीती-जागती मिसाल नजर आ रही है।

जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि प्रवासी मजदूरों को बाकायदा जांच करके क्वॉरेंटाइन करने के बाद ही उनको उनके घर तक भेजा जाए।

ऐसे में आजमगढ़ प्रशासन का यह रवैया योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है

अगर इन मजदूरों के साथ कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी काठी करें किसके सर ठिकरा फोड़ा जाएगा।

 योगी सरकार के या आजमगढ़ प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेगा यह बहुत बड़ा प्रश्न है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *