मोहनलालगंज-पीजीआई में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, गुड़म्बा में निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स सील

मोहनलालगंज-पीजीआई में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, गुड़म्बा में निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स सील

PPN NEWS

 लखनऊ विकास

Report- Surendra Shukla

मोहनलालगंज-पीजीआई में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, गुड़म्बा में निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स सील 


 - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 एवं प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्यवाही 


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज और पीजीआई थानाक्षेत्र में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी। वहीं, गुड़म्बा थानाक्षेत्र में एक निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स को सील किया गया। 


     प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सूरज वर्मा, बाबादीन व अन्य द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम में लगभग 12,650 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। उक्त प्रकरण में विपक्षी ने आदेश के खिलाफ मण्डलायुक्त न्यायालय में अपील की थी, जिसे अपीलीय न्यायालय द्वारा हाल के दिनों में खारिज कर दिया गया। अपील खारिज होने से पूर्व में विहित न्यायालय द्वारा जारी ध्वस्तीकरण के आदेश प्रभावी हो गये। जिसके अनुपालन में आज प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल पर कार्यवाही करते हुए सड़क, नाली, बाउंड्रीवाॅल, टो-वाॅल, साइट आॅफिस आदि सभी तरह के अवैध निर्माण एवं विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।


     इसके अतिरिक्त पिंकू शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज के पुरसैनी में लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज प्रवर्तन जोन-2 के लिंक सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता मो0 उस्मान द्वारा प्रश्नगत स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। 


प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि मो0 इमरान अली व अन्य द्वारा गुड़म्बा के आदिल नगर में एच0एम0पी0 टावर के सामने लगभग 371 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट तथा भूतल पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। 


     इसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-58/2023 योजित किया गया था। उक्त प्रकरण में विपक्षी द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र आदि प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *