अध्यक्ष सदर बार एसोसिएशन लखनऊ विनय वर्मा डिंपल ने बांटा फ्री में मास्क और सैनिटाइजर

अध्यक्ष सदर बार एसोसिएशन लखनऊ विनय वर्मा डिंपल ने बांटा फ्री में मास्क और सैनिटाइजर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


अध्यक्ष सदर बार एसोसिएशन लखनऊ विनय वर्मा डिंपल ने बांटा फ्री में मास्क और सैनिटाइजर



रिपोर्टर

 मोहित कुमार



राजधानी में जिस तरह इस समय भीषण कोविड-19 से जनता त्रस्त है वहीं पर कुछ समाजसेवी लोग समाज सेवा  करके दूसरों की भलाई कर रहे हैं बात की जाए लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी के नेता वा अध्यक्ष सदर बार एसोसिएशन लखनऊ विनय वर्मा डिंपल  जब पिछली बार कोविड 19  के समय में उन्होंने काफी गांव को सैनिटाइज कराया था कोविड-19 कि जिस तरह दूसरी पिक इस समय राजधानी में कोहराम मचाई हुए है इसको देखते हुए  विनय वर्मा ने अपने आस-पास के गांव में जैसे सराई ,गुदौली पूरन खेड़ा , कमालापुर ,अस्ती बरगदीया आदि गांवों में गरीब असहाय परिवारों को बाटा मास्क वा सेनेटाइजर जिसमे चंद्रमणि कांत सिंह, मोनू शुक्ला , अंकित वर्मा, अपूर्व वर्मा वितरण में साथ दियाऔर विनय वर्मा  डिंपल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें 2 गज दूरी जरूर बनाए रखें सावधानी के साथ रहे  क्योंकि यह समय बहुत ही कठिन समय है इसमें आप लोग अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *