कौशांबी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, 2024 के लिए 300 प्लस का दिया नारा

कौशांबी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, 2024 के लिए 300 प्लस का दिया नारा

PPN NEWS

Report - Ravi Kant Sahu

कौशांबी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, 2024 के लिए 300 प्लस का दिया नारा।



कौशांबी- गृह मंत्री अमित शाह ने कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया. 7-9 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव के शुभारंभ पर गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. गृह मंत्री ने इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कौशांबी जिला विकास से जुड़ रहा है. 2024 में मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कौशांबी को सौगात दी है.


विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने संसद नहीं चलने दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है. लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है. जनता राहुल और कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी इस वजह से कांग्रेसी नेताओं ने संसद नहीं चलने दिया.


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यूपी के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. यहां के लोगों ने 2014 में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया. 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस एकजुट हुए तब भी आप लोगों ने मोदीजी की सरकार बनाई. अब 2024 में चुनाव है, यूपी देश को संदेश देगा. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले मोदी की कब्र खुदने की बात करते हैं, लेकिन अब परिवारवाद की राजनीति खतरे में है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जातिवाद को समाप्त कर दिया है. आज योगी नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *