आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर कर रहा सिंचाई विभाग कुण्डा-- विष्णु जी महराज

आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर कर रहा सिंचाई विभाग कुण्डा--  विष्णु जी महराज

आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर कर रहा सिंचाई विभाग कुण्डा--  विष्णु जी महराज 

ज़िला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा

कुण्डा /प्रतापगढ़  देश एवं प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उठाने वाले सिंचाई विभाग कुण्डा को सबक सिखाने की जरूरत है कुम्भकर्णी नींद में सो रहे सिंचाई विभाग को जगाने के लिए एक व्यापक आंदोलन की शुरुआत होगी ।  सिंचाई विभाग कुण्डा यदि 48 घंटे के अंदर मानिकपुर रजबहा में हथिगवां क्षेत्र के नौवस्ता गांव स्थित टेलतक पानी नहीं पहुंचाती तो क्षेत्र के किसानों एवं पूरी बजरंग सेना टीम के साथ आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे

यह बातें बजरंग सेना के कुण्डा विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने कही ।

आपको बता दें कि शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा से पुरनेम‌ऊ , डीहा ,कुटी, पाण्डेयकापुरवा, महेवा मोहनपुर चिरैया मिश्रदयालपुर हनुमाननगर, तिवराननकापुरवा ,मल्लाकापुरवा , हथिगवां बटौवा, नौवस्ता, आदि दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सिंचित होती है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा की लापरवाही से मानिकपुर रजबहा में बिगत क‌ई वर्षों से टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। 

इस वर्ष भी गेहूं की बुवाई के समय से ही पानी की मांग होने लगी , किसानों ने सिंचाई विभाग को पत्र भी लिखा था तथा मीडिया में खूब खबर प्रकाशित हुई लेकिन कुम्भकरणी नींद में सो रहा सिंचाई विभाग कुण्डा किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर सका।

आखिर थक हार कर क्षेत्र के किसानों की अगुवाई कर रहे बजरंग सेना के कुण्डा विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है

इस मौके पर महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, जिला उपाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, विमल बजरंगी, राजेंद्र विश्वकर्मा, सुरजीत बजरंगी, सौरभ पत्रकार, आचार्य विनय, लाल जी मिश्र, राजाबाबू, वीरेंद्र बजरंगी, अनुराग उपाध्याय, आदि मौजूद रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *