सात सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सात सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

PPN NEWS

सात सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी के नेतृत्व में मंसूरी समाज के साथियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को ज्ञापन  सौपा


रिपोर्ट आरिफ मंसूरी 


भाटपार रानी /देवरिया 

आज  प्रधानमंत्री जी को संबोधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने SDM भाटपार रानी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारत में जहां भी पसमांदा समाज के नागरिक हैं वह सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक राजनीतिक रूप से बहुत ही पिछड़ा हुआ और कमजोर समाज है पसमांदा समाज के लोग मेहनत मजदूरी सिलाई बुनाई  गारा माटी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके पास बच्चों को पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है सच्चर कमेटी की रिपोर्ट, रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट को देख लीजिए तो पता चलता है कि भारत में पसमांदा समाज के लोग की स्थिति दलितों से भी दैनिय है  रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि  तथ्यों को संज्ञान में लेकर मंसूरी धुनिया समाज के बच्चों के लिए शिक्षा रोजगार के बेहतर इंतजाम किया जाए जिससे ये भी जातियां विकास के मुख्य धारा में जुड़ सके!

 प्रमुख मांगे :-

1- भारत में पसमांदा समाज के बच्चों को फ्री में शिक्षा छात्रावास स्कॉलरशिप की व्यवस्था हो 

2- आर्टिकल 340 के अनुसार भूमिहीन कामगार मंसूरी  जातियों को नौकरी शिक्षा व राजनीति में आबादी के बराबर आरक्षण का प्रावधान हो

3- वक्फ सम्पति में मंसूरी समाज को हिस्सेदारी मिले 

4- सच्चर कमेटी की सिफारिशो को लागू करो

5- आर्टिकल 341 के अनुसार मंसूरी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करो

6- निजी स्कूलो, कॉलेज, महाविद्यालय में फीस ड्रेस, किताब के नाम पर भारी लूट बंद हो

7- भारत में मंसूरी भूमिहीन परिवारों को खेतिहर भूमि उपलब्ध हो व सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण दो 

 ज्ञापन देने के दौरान अशरफ अली मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, समीम मंसूरी जिला सचिव, शोएब अहमद मंसूरी मीडिया प्रभारी,तबरेज अंसारी, जफर अली मंसूरी, बिस्मिल्लाह मंसूरी, मुख्तार मंसूरी, आदि उपस्थित रहे!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *