टैपों ट्रैकटर पिकप की आमनें सामनें हुई भिड़ंत में दो की मौत 9 लोग गंभीर रुप से घायल

PPN NEWS
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
टैपों ,ट्रैकटर पिकप की आमनें सामनें हुई भिड़ंत में दो की मौत, 9 लोग गंभीर रुप से घायल ।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय चीखपुकार मच गई जब रात्रि के लगभग 7:00 बजे एक टेपों टैक्टर व पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 9 घायल लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को (108) एंबुलेंस की सहायता से शाहजहाँपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है, जहाँ सभी घायलों का इलाज़ चल रहा है। साथ ही मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र के पिपरोला फैक्ट्री के पास का बताया जा रहा है । जहाँ पर रोज मर्रा की भांति आज भी काँट निवासी सभी घायल व मृतक टायल पत्थर का कार्य करनें के लिये एक दर्जन लोगों का एक गुरुप बनाकर एक साथ में जाकर किया करते थे और शाम को कार्य करनें के बाद ड्यूटी से सभी वापस अपनें अपनें घर आ जाया करते थे आज भी सभी लोग एक टेंपो से अपनें अपनें घर आ रहे, थे कि अचानक एक ट्रैक्टर और पिकप में आमनें सामनें भिड़ंत हो गई जिसमें ज्यादातर लोग टैंपो के घायल हुये है। जिसमें दो की मौत बताई जा रही है।
जहाँ इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर व पिकअप और टेम्पू की एक दूसरे में टक्कर, हो गई जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, तो वहीं दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे की मेडिकल कॉलेज में इलाज़ के दौरान मौत हो गई है, वहीं पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पूरा मामला शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र का है।
Comments