अभाविप लगवाएगा व्यक्तित्व विकास शिविर

अभाविप लगवाएगा व्यक्तित्व विकास शिविर
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। रविवार को जनपद की नगर इकाई अल्लाहगंज की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक में प्रथम सत्र में पिछले वर्ष के कार्यक्रमो की समीक्षा और द्वितीय सत्र में परिषद के आगामी कार्यक्रमों सदस्यता अभियान, परिषद की पाठशाला आदि की योजना बनाई गई।
संगठन के नगर विस्तारक निकल राजपूत ने बताया कि मई माह की शुरुआत में पक्षी बचाओ अभियान और सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें छात्राओं को गांव की ओर ले जाने के लिए कार्य किया जाएगा नगर मंत्री रागिनी मिश्रा ने बताया कि व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा किस में छात्राओं को आत्मरक्षा, मेहंदी और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, अनन्त मिश्र, पुलकित, राहुल, अंकित कुशवाह, लिंकन,आकाश, चन्दन,श्रीओम,दीपक,शिवा, आदि मौजूद रहे।
Comments