अब जेल में झूला झूलेंगे नन्हे मुन्ने बच्चे - मिजाजीलाल

Slug - अब जेल में झूला झूलेंगे नन्हे मुन्ने बच्चे - मिजाजीलाल
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
Anchor - जेल में बंद बेकसूर नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए जेल के अंदर चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है। जेल में बन रहे चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए तमाम झूले भी लगाए जाएंगे ।जेल के अंदर बच्चों के लिए वन रहा यह पार्क समाज सेवी संगठन की मदद से बनाया जा रहा है। जेल में पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जेल के अंदर बंद अपनी मां के साथ रह रहे छोटे छोटे बच्चे खेल-कूद और मनोरंजन से वंचित न रह सकें। साथ ही साथ उन्हें जेल के अंदर ही खेल खेल में पढ़ाई भी कराई जा सके। इसके लिए बाकायदा एक अध्यापक की नियुक्ति जेल के अंदर की गई है।
V/o - यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बच्चों के लिए एक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि स्वयं सेवी संगठन " मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी" की मदद से जेल के अंदर एक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है ।इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए तमाम तरह के झूले फुलवारी और हरी भरी घास लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर बंद अपनी मां के साथ रह रहे बेकसूर नन्हे मुन्ने बच्चे भी अब खेल खूद से मायूस नहीं होंगे और अब वह भी खेल और झूलों का आनंद जेल के अन्दर ही पार्क में उठाएंगे ।जेल अधीक्षक ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के साथ-साथ शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक अध्यापक की भी नियुक्ति जिला जेल में की गई है।
Comments