आप ने अजीत श्रीवास्तव को बनाया गया बौद्ध प्रान्त का कोषाध्यक्ष

PPN NEWS
अजीत श्रीवास्तव को बनाया गया बौद्ध प्रान्त का कोषाध्यक्ष
- आम आदमी पार्टी बौद्ध प्रान्त कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
लखनऊ -01 जुलाई
आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रान्त के अध्यक्ष इमरान लतीफ़ ने प्रांतीय कार्यकारिणी के विस्तार के साथ साथ प्रांत के कई जनपद में जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने बताया कि बौद्ध प्रांत कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए संधि संदीप शुक्ला को उपाध्यक्ष अख्तर राइन व महमूद खान को सचिव बनाया गया है।
इमरान लतीफ़ ने बताया कि प्रान्त कार्यकारिणी विस्तार के साथ ही बृजेश प्रजापति को सुल्तानपुर, धर्मेन्द्र पाण्डेय को बलरामपुर तथा दुर्विजय सिंह यादव को संतकबीरनगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
लतीफ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी बेहद गंभीर है।
इमरान लतीफ ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में जिला प्रभारी व जिला सह प्रभारी के रूप में संगठन निर्माण व विस्तार का काम देखेंगे।
इमरान लतीफ़ ने कहा कि प्रांत व जिले के पदाधिकारियो के माध्यम से प्रान्त के प्रत्येक जनपद मे गांव गांव बूथ स्तर तक आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा किया जायेगा।
प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ ने ने अपनी नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की है कि कार्यकारिणी के पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान देंगे।
जिला प्रभारी
1) श्री अभिषेक प्रताप सिंह- बहराइच
2) श्री रजत चौरसिया जी- श्रावस्ती
3) श्री दिग्गज पाण्डेय जी- बलरामपुर
4) श्री राजेश यादव जी-गोण्डा
5) श्री कुलदीप जायसवाल जी-सिद्धार्थनगर
6) श्री देवेंद्र नाथ अम्बेडकर जी- बस्ती
7) श्री जनक प्रसाद जी- संतकबीरनगर
8) श्री संजय चौधरी जी-सुल्तानपुर
9) श्री संदीप शुक्ला जी- प्रतापगढ़
ज़िला सहप्रभारी
1. श्री महेश कुमार राव
सचिव, सह प्रभारी बस्ती
2. श्री प्रमोद मिश्रा
संयुक्त सचिव, सह प्रभारी सिद्धार्थनगर
3. श्रीमती संध्या राजभर
संयुक्त सचिव, सह प्रभारी जनपद संतकबीरनगर
4. श्री वकील अहमद
संयुक्त सचिव, सह प्रभारी जनपद गोण्डा
5. श्रीमती किरन यादव
संयुक्त सचिव, सह प्रभारी जनपद श्रावस्ती
06. श्री शैलेन्द्र तिवारी
संयुक्त सचिव, सह प्रभारी बलरामपुर
07. श्री अख्तर राईन
सचिव, सह प्रभारी प्रतापगढ़
Comments