रायबरेली जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Prakash Prabhaw
रायबरेली जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।
हर वर्ष आजादी की सालगिरह पर स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां देशभक्ति के गीत बजाए गए,इस बार कोरोना की वजह से अधिकांश जगहों पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया।
वही रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वातंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें जिला अद्गीकरी ने पहले भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया और भी ध्वजारोहण किया साथ ही राष्ट्रगान हुआ इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर के साथ साथ समस्त अधिक्कारि व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Comments