कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्ति जनपद में बने 20 स्टेटिक बूथों पर एण्टीजन टेस्ट करायें-जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 22 July, 2020 17:57
- 1747

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्ति जनपद में बने 20 स्टेटिक बूथों पर एण्टीजन टेस्ट करायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रूमा हॉस्पिटल सदर चौराहा, तहसील सदर, रोडवेज बस स्टेशन तथा जनपद की समस्त ब्लाक लेवल सीएचसी/पीएचसी यथा कुण्डा, कालाकांकर, बाघराय, महेशगंज, सण्ड़वा चन्द्रिका, लालगंज, संग्रामगढ़, पट्टी, अमरगढ़, बाबा बेलखरनाथधाम, गौरा, कोहड़ौर, रानीगंज, मानधाता, लक्ष्मणपुर स्टेटिक बूथों पर एण्टीजन टेस्ट किया जायेगा। जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षण युक्त हो जैसे-बुखार, खॉसी, सॉस फूलना, सीने में दर्द इत्यादि वे तत्काल स्टेटिक बूथों पर निर्धारित समयावधि में पहुॅचकर अपनी जांच करा लें जिससे कि स्वयं सुरक्षित रह सके और समाज को भी सुरक्षित रख सकें।
Comments