149 भेजे गये सैम्पलिंग की रिपोर्ट निगेटिव : सीएमओं
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 May, 2020 17:10
- 2473

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
149 भेजे गये सैम्पलिंग की रिपोर्ट निगेटिव : सीएमओं
2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व दोनो स्वस्थ : सीएमओ
रायबरेली। कोविड-19 वैश्विक महामारी के परिप्रेक्ष्य में जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के सम्भावित मरीज पाये गये हैं उसके 03 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सभी घरों की विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कन्टेनमेन्ट एक्टिविटी करायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पांच ब्लाक-अरबन, महराजगंज, ऊॅचाहार, सलोन बछरॉवा के 33509 घरों में रहने वाले 152766 व्यक्तियों को कन्टेनमेन्ट एक्टिविटी में सम्मिलित किया गया जिसमें कुल 149 सभावित मरीज मिले, जिनमें सभी की सैम्पलिंग करायी व सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुयी है, जो जनपद के लिये सन्तोषजनक स्थिति है। विगत 06 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 2 मरीजों को रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय, साढामऊ, बक्शी का तालाब, लखनऊ रिफर किया गया था। उन दोनों मरीजों का इलाज होने के उपरान्त अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और दोनो मरीज स्वस्थ अवस्था में है।
Comments