13.05.2023 को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

13.05.2023 को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.05.2023 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय शाहजहांपुर व समस्त राजस्व, चकबंदी व उपभोक्ता फोरम न्यायालयों में लघु फौजदारी वाद, सिविल वाद, दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम चालान, धारा 34 पुलिस एक्ट चालान, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन आई एक्ट, उत्तराधिकार वाद, चकबंदी स्टांप राजस्व श्रम अधिनियम, दाखिल खारिज, आरटीओ चालान, ट्रैफिक चालान, बांट तथा माप चालान, चलचित्र अधिनियम, नगर पालिका, टाउन एरिया, बैंकिंग, आबकारी एक्ट, जुआ अधिनियम जैसे समस्त प्रकार के वाद्य सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं एवं ऐसे विवाद भी जो न्यायालय के समक्ष अभी नहीं आए हैं उनका भी प्री लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जाएगा।
Comments