किसान कल्याण मिशन अभियान कार्यक्रम का विधायक गण एवं जन प्रतिनिधियों ने किया उदघाटन

किसान कल्याण मिशन अभियान कार्यक्रम का विधायक गण एवं जन प्रतिनिधियों ने किया उदघाटन

प्रतापगढ 


06.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



किसान कल्याण मिशन अभियान कार्यक्रम का विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन



प्रतापगढ़ जनपद में आज किसान कल्याण मिशन अभियान के अन्तर्गत 07 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद के 07 विकास खण्डों में गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत मेले/गोष्ठी का मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा सदर के सण्ड़वा चन्द्रिका ब्लाक में विधायक सदर राजकुमार पाल एवं सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक शिवगढ़ में विधायक रानीगंज धीरज ओझा, पट्टी विधानसभा के ब्लाक मंगरौरा में कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह उर्फ बाले, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं मंत्री मोती िंसह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बिहार में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज में ब्लाक प्रमुख लालगंज सुरेन्द्र सिंह उर्फ ददन सिंह, विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में भाजपा किसान मोर्चा के पप्पन सिंह तथा कुण्डा विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कालाकांकर में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने उद्घाटन किया। विकास खण्डों में आयोजित गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले में आये हुये कृषकों को पशुपालन, बागवानी तथा कृषि आधारित उद्योग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिससे आने वाले समय में किसान की आमदनी दोगुनी हो सके। इस अभियान के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यामिता इकाईयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकी के प्रदर्शन भी कराये गये। इस कार्यक्रम में विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकारी द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में किसानों बन्धुओं को विस्तृत पूर्वक जानकारी दी कि वह किस प्रकार से खेती व अन्य माध्यमों से अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। ब्लाकों में आयोजित कृषक मेले में नई-नई जानकारी एवं सुझाव प्राप्त कर किसान भाईयों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *