विकास खंड बिहार के कमोली वीरभान पुर में कोटेदार के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 17:09
- 446

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकासखंड बिहार के कमोली बीरभानपुर में कोटेदार के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण
प्रतापगढ जनपद के बिहार विकास खंड के कमोली बीरभानपुर के दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने कोटेदार द्वारा की जा रही राशन की कटौती पर लगाया बड़ा आरोप। कमोली बीरभानपुर ग्राम में दर्जनों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कोटेदार के खिलाफ लामबंद होते हुए बताया कि कोटेदार कैसे उनके निवाले पर डंक मार रहा है। कमोली बीरभानपुर के रहने वाले जमुनालाल, लवकुश, दिनेश, सुशीला आदि लोगों ने बताया कि प्रति यूनिट के हिसाब से कोटेदार उन्हें राशन कम देता है और शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू रहता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कार्ड होने के बावजूद भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता मांगने पर बेइज्जत करके भगा दिया जाता है। दर्जनों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कोटेदार की मनमानी पर आक्रोश जताते हुए बताया कि हमारे हिस्से का पूरा राशन कोटेदार द्वारा नहीं दिया जाता इस बात को लेकर जब कुंडा के उप जिला अधिकारी से बात की गई तो एसडीएम कुंडा ने बताया कि इस तरह का कोई मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है, और कहा कि मामले की शिकायत ऑनलाइन करने के साथ हमें भी प्रार्थना पत्र दे, जिसकी जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा। मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर एक प्रार्थना पत्र किया जा चुका है जिसकी जांच तहसीलदार को मिली है अब देखना है यह जांच कब तक होगी। उपस्थित समुदाय के लोगों ने बताया राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से लेकर आज तक भरपूर राशन वा चना गरीबों के लिए पहुंचाया जा रहा है पर बिचौलियों कोटेदार उसमें से भी कटौती करके अपना पेट भर रहे हैं।
Comments