Thursday 23 Mar 2023 13:59 PM

Breaking News:

अपनी ही जमीन पर निर्माण करा रहे पत्रकार को दबंगों ने रोका

अपनी ही जमीन पर निर्माण करा रहे पत्रकार को दबंगों ने रोका

प्रतापगढ़

23. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

अपनी ही जमीन पर निर्माण करा रहे पत्रकार को दबंगो ने रोका। 

प्रतापगढ़ जनपद में अपने घर के सामने आबादी की जमीन पर निर्माण कर रहे पत्रकार को गांव के ही कुछ दबंगो ने मना कर दिया। जमीन पर कब्जा करने की नियत से आये और निर्माण कार्य को रोकवा दिये। बातचीत बढ़ने पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बताते हैं कि मानधाता थाना क्षेत्र के चंघईपुर गांव निवासी सज्जन विश्वकर्मा एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है।

वह मंगलवार को अपने घर के सामने 51 नम्बर की आबादी में निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही जय प्रकाश, विमलेश, रमाशंकर, राजकुमार, दिनेश कुमार, विनय कुमार, आकाश मिश्र, विजय मिश्रा एक राय होकर मारपीट करने व जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से आये और पत्रकार को धमकाने लगे। पत्रकार के हस्तक्षेप करने पर उक्त लोग निर्माण कार्य को रोकवा दिये और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को मानधाता थाने ले गयी। जहां पर दोनों पक्षों का शांति भंग में पुलिस ने चालान कर दिया। उक्त मामले को लेकर पत्रकार साथियो में गहरा आक्रोश है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *