मिशन शक्ति अभियान के तहत "मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सपोर्ट" सेवा देने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 November, 2020 18:07
- 489

प्रतापगढ
05.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मिशन शक्ति अभियान के तहत ‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ सेवा देने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क करें
प्रदेश के महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज राय ने बताया है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ सेवायें दी जानी है। इस हेतु मनौवैज्ञानिकों/ मनौवैज्ञानिक संस्थानों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों/विशेषज्ञों/अनुभवी व्यक्ति जो ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ सेवाएं निशुल्क रूप में प्रदान करने के इच्छुक वो सम्बंधित जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारियों/जिला कार्यक्रम अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।
श्री राय ने स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्तर पर मौजूद मनौवैज्ञानिक सेवाओं/विशेषज्ञों/विश्वविद्यालयों, चाइल्डलाइन तथा यूनिसेफ के तकनीकी रिर्सोस पर्सन (मंडल तथा जनपद स्तर पर कार्यरत) के साथ बैठक कर जनपद स्तर पर मौजूद मनौवैज्ञानिकों/मनौवैज्ञानिक संस्थानों/संस्थाओं/ विश्वविद्यालयों/विशेषज्ञों/अनुभवी व्यक्ति के साथ- साथ जनपद से बाहर स्थित मनौवैज्ञानिकों/मनौवैज्ञानिक संस्थानों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों/विशेषज्ञ/अनुभवी व्यक्ति जो जनपद में भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ सेवायें निशुल्क रूप में प्रदान करने के इच्छुक (उनसे सहमति लेते हुये) की सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारियों/जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Comments