युवराज भुवन्यू सिंह का रामपुर खास में जारी है जनसंपर्क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 11:45
- 595

प्रतापगढ
29.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवराज भुवन्यू सिंह का रामपुरखास में जारी है जनसम्पर्क
प्रतापगढ़ जनपद के कालाकांकर के युवराज भुवन्यू सिंह की सक्रियता रामपुरखास में लगातार बनी हुई है। क्षेत्र में प्रतिदिन छोटे बड़े हर प्रयोजन में शामिल होकर लोगों के सुख-दुख में हो रहे हैं शामिल । क्षेत्र के भोजपुर में संजय पाण्डेय के यहां आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे उसके पश्चात रघुराज सिंह, मुन्ना सिंह वीरशाहपुर के यहां पहुंचकर मुलाकात किया। इसके पूर्व पार्टी के कार्यक्रम में सांगीपुर में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओ से मिलकर उनका हाल चाल जानने के साथ पार्टी विस्तार एंव पार्टी के उद्देश्यों पर विचार विमर्श किया । युवराज के सरल व्यक्तित्व एंव उदारता को लेकर क्षेत्रीय लोग उनकी सराहना करते हुए कहते हैं कि युवराज भुवन्यू सिंह कालाकांकर से जब भी निकलकर लालगंज पहुंचते हैं तो पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और जनसमुदाय के बीच पहुंचकर उनके सुख दुःख में शामिल होते हैं। यही वजह है कि सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के युवराज भुवन्यू सिंह तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे हैं और उनके सादगी के चर्चे हर जुबान पर दिखाई देते हैं।
Comments