सहकारी समिति में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 November, 2020 16:02
- 550

प्रतापगढ
06.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सहकारी समिति में वार्षिक निकाय की बैठक संपन्न
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा परियांवा से सम्बद्ध साधन सहकारी समिति परियावा जनवा मऊ, आलापुर के समित की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय किशोर अग्रहरी उपाध्यक्ष साधन सहकारी समिति लिमिटेड परियावां ने तथा संचालन वरिष्ठ सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनकर, मनीष कुमार यादव, मुख्य अतिथि विजय सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, ने किसानों को बताया कि सबसे कम ब्याज दर 3% पर समिति के सदस्यों को केसीसी बनाकर ऋण दिया जा रहा है साथ ही समिति में नए सदस्य बनाए जा रहे हैं निष्क्रिय से सक्रिय सदस्य किए जा रहे हैं। सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा भी कराया जा रहा है किसानों को क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है इन सभी समितियों के सदस्यों को समय-समय पर उर्वरक तथा कीटनाशक दवाएं समिति के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराई जाए। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समिति की ओर से किसानों को हर संभव मदद समय-समय पर की जाती है। उपस्थित किसानों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपाध्यक्ष समिति विजय किशोर अग्रहरी ने कहा कि सभी सदस्य अपने खेती किसानी को पूरा करने के लिए अपने अपने सामितियो से लेन देन अवश्य करें। काला काकर विकास क्षेत्र अंतर्गत यह तीनों समितियां परियावां, जनवा मऊ, आलापुर इस क्षेत्र की अग्रणी समितियां हैं यहां से किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय-समय पर खाद, बीज, दवाएं उपलब्ध कराता है। कभी कोई कमी नहीं होती है । अंत में समिति के सचिवों ने अपने अपने समितियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए समिति के आय-व्यय के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विजय सिंह ने सहकारिता विषयक किसानों को अनेकों जानकारी दी साथ ही कहा कि किसान भाई समितियों के ऋण को समय से अदा करें और जब भी जरूरत हो समितियों से लेनदेन कर सके। इस अवसर पर कन्हैयालाल मौर्य, अमृतलाल मौर्यर राम शंकर शुक्ला, लाल मोहम्मद, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, हीरालाल यादव, सीबी सिंह, फूलचंद, प्रदीप कुमार, मेवा लाल मोर्य, अर्जुन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Comments