संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत --मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
प्रतापगढ
22. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत --मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के अरखा निवासी राजेन्द्र कुमार सरोज की पुत्री काजल की शादी प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआ पीथनपुर गांव में हुई थी ।जिसकी कल संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताया गया है कि मृतक काजल (21 वर्ष ) की शादी 08. 03. 2019 को हिंदू रीति रिवाज से संतराम सरोज पुत्र सोनेलाल के साथ हुई थी ।शादी के बाद से ही बीमारी के उसका इलाज करा रहे थे ।
मंगलवार की शाम लखनऊ के चिनहट स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान सकी मौत हो गई। मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को दहेज के लिए मार डालने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है।पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

Comments