मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बेटियों को हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में किया जाये जागरूक --जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2021 19:37
- 488

प्रतापगढ
23.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बेटियों को हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, वन स्टाप सेन्टर टास्क फोर्स एवं बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूर्व में बाल विवाह के प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि पूर्व में बाल विवाह के 04 प्रकरण आये थे जिसका समझौता कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण अधिकारी से पूछा कि ब्लाक स्तर पर बाल संरक्षण समिति, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह से सम्बन्धित कितनी बैठकें हुई तो वह स्पष्ट जवाब नही दे पायी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा शिकायतें आती है वहां नियमित रूप से बैठक की जाये और महिलाओं तथा बेटियों को गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जाये जिससे कि बाल विवाह, महिला उत्पीड़न सहित अन्य प्रकरणों पर रोक लगायी जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठक में अनिवार्य रूप से बाल विवाह के विषय पर भी समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों से वार्ता की जाये और समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी मिशन शक्ति एवं बाल विवाह पर नियमित जागरूक करती रहे जिससे बाल विवाह को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार हेतु वाल पेन्टिंग/दीवाल लेखन का कार्य कराया जाये जिससे आम जनमानस जागरूक किया जा सके और बेटियों को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके। विकास खण्ड स्तर पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से भी मिशन शक्ति के तहत अनवरत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का प्रचार प्रसार कराया जाये।
वन स्टाप सेन्टर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेन्टर अस्थायी रूप से संचालित है, सेन्टर पर पीड़ित महिलाओं को विधिक, पुलिस, चिकित्सकीय सहायता, परामर्श एवं 05 दिन का अल्पावास की व्यवस्था है। वन स्टाप सेन्टर में माह सितम्बर 2020 से दिसम्बर 2020 तक 75 पीड़िताओं को अब तक आवासित कराय गया। वन स्टाप सेन्टर का लैण्डलाइन नम्बर 05342-222233 है। बाल संरक्षण समिति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में स्वैच्छिक संगठन द्वारा संचालित बाबा राम उदित सेवा संस्थान शिशु गृह, दत्तक ग्रहण एवं समभाव सेवा समिति बालगृह बालक टेऊंगा संचालित है। वर्तमान समय में शिशुगृह में 02 बच्चे आवासित है एवं दत्तक ग्रहण इकाई में 02 बच्चे आवासित है जिसमें 01 बालक व 03 बालिकायें है। चाइल्ड लाइन में माह अक्टूबर में 12, नवम्बर में 20 एवं दिसम्बर में 12 शिकायतों बच्चों के सम्बन्ध में प्राप्त हुई जिसका निस्तारण चाइल्ड लाइन द्वारा कराया गया। बाल भिक्षावृत्ति का कार्यक्रम के तहत कुल 06 बच्चों का रेस्क्यू किया गया और सम्बन्धित परिजनों को बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ द्वारा चेतावनी देते हुये भविष्य में बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक संस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जाये जिससे वे अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके और उन्हें 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेन्स सेवा के बारे में बताया जाये जिससे किसी भी समस्या या परेशानी के समय इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, चाइल्ड लाइन के नसीम अन्सारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments