शासन द्वारा रोक के बावजूद ग्राम पंचायतों में चाइना निर्मित सामानों की आपूर्ति जारी

प्रतापगढ़
22. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
शासन द्वारा रोक के बावजूद ग्राम पंचायतों में चाइना निर्मित सामानों की आपूर्ति जारी
प्रतापगढ़ जनपद में डीपीआरओ के तुगलगी फरमान पर थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीमीटर के नाम पर करोड़ो रुपये के घोटाले का खेल जारी है।33 लाख 79 हजार 6 सौ रुपये की थर्मल स्कैनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर 1 करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपये में किया जा रहा है क्रय।प्रतिबन्धित चाइनीज उपकरणों को बिकवाने में डीपीआरओ प्रतापगढ़ जुटे हुए हैं।अपने करीबी के द्वारा चाइनीज उपकरणों का 17 ब्लाको में करा रहे आपूर्ति ।
12 हजार रुपये में चाइनीज थर्मल स्कैनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने का आदेश दिया गया है।आदेश का पालन न करने वाले ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ डीपीआरओ ने कार्रवाई करने की धमी दे रखी है ।
मेडेन इन चाइना का थर्मल स्कैनिंग 1350 रुपये व प्लस ऑक्सीमीटर का मूल्य 1450 रुपये थोक भाव में उपलब्ध है।
जिले में लगभग 1207 ग्राम सभाओं में होगी इन चायनीज उपकरणों की आपूर्ति ।शिवगढ़, संग्रामगढ़, सड़वाचंडिका ब्लाको के कई ग्राम सभाओं में चाइनीज उपकरणों के लिये हो चुका है भुगतान।चाइनीज उपकरणों की खरीद में विभागीय अधिकारी लगा रहे हैं करोड़ो रूपये का चूना।जिला प्रशासन मूक बधिर बना हुआ है।
Comments