प्रतापगढ़ में बकरा चोरों का गिरोह सक्रिय, कार के साथ एक चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में बकरा चोरों का गिरोह सक्रिय, कार के साथ एक चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ़।जिले में बकरा चोरों का गिरोह सक्रिय ! स्विफ्ट डिजायर कार से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों को दिलीपपुर चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह ने पब्लिक की सहायता से धर दबोचा ! सराय नान कार गांव निवासी रामराज यादव के घर के सामने बकरा बंधा था स्विफ्ट डिजायर कार से बदमाश पहुंचे वहां मौजूद गुटके की दुकान से गुटका खरीदें और एकांत पाकर वहां बंधे बकरे को डिजायर कार में भरकर भागने लगे लोगों की सूचना पर घेराबंदी करते हुए दिलीपपुर चौकी इंचार्ज अपने साथियों संग बदमाश का पीछा किये और कार सहित बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजने में जुटे ! बकरा चोरी की ये कोई नई घटना नहीं है।एक सप्ताह पूर्व भी कंधई थाना क्षेत्र से कुछ बदमाशों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया था ! पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक योगेंद्र प्रताप यादव निवासी बार घाट का बताया जा रहा है !

Comments