प्रतापगढ में मासूम सहित परिवार के 03 लोग कोरोना संक्रमित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 November, 2020 16:23
- 472

प्रतापगढ
25.11.2020
प्रतापगढ में मासूम सहित परिवार के 03 लोग कोरोना संक्रमित
प्रतापगढ़ मे दो साल की मासूम बच्ची उसकी बहन और माँ कोरोना संक्रमित । मंगरौरा ब्लाक के शेखपुर अधारगंज गांव में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव।दो साल की बच्ची और उसकी आठ साल की बड़ी बहन कोरोना संक्रमित।32 वर्षीय माँ भी कोरोना पॉजिटिव।जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ौर से पहुची जांच टीम। जांच टीम की संध्या मिश्रा, सी एम शुक्ल, संतोष तिवारी ने शुरू कराया प्राथमिक उपचार । कोरोना की चपेट में आ रहे मासूम फिर भी कोहड़ौर इलाके में ही बच्चों का खोल दिया गया स्कूल।मास्क और सेनेटाइजर की उपयोगिता भी नही समझ रहा कोहड़ौर इलाके का एकलव्य एकेडमी।प्ले ग्रुप से आठ तक चल रहे स्कूल में फैला कोरोना संक्रमण तो कौन होगा जिम्मेवार!वैसे भी शासन द्वारा कक्षा 9 से 12 तक खोले गये शिक्षण संस्थानों में की जा रही है घोर लापरवाही विद्यालय में कोविड -19 से बचाव के लिए नहीं की गयी है कोई व्यवस्था। भगवान भरोसे चल रहा है शिक्षा का मंदिर। कभी भी हो सकता है कोरोना का संक्रमण। आखिर कौन होगा जिम्मेदार।
Comments