खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश

खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रतापगढ़

21. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रतापगढ़ जनपद के खण्ड विकास अधिकारी विहार की मनमानी से बारौ गांव की जनता त्रस्त हो गयी है। ज्ञातव्य हो कि मामला बिहार ब्लॉक के राजस्व गांव बारों का है जहां पर शिकायतकर्ता बार-बार गांव की अव्यवस्थाओं को लिखित प्रार्थनापत्र के माध्यम से बी डी ओ बिहार को सूचित करता रहा है किंतु मात्र आश्वासन देकर प्रार्थना पत्र को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है । यह आरोप बारौ गांव के ही युवा समाजसेवी निराला त्रिपाठी ने लगाया है कि शौचालय राज्य वित्त और 14 वां वित्त व ग्राम पंचायत बारों के विभिन्न मदों से कराए गए कार्य की जांच हेतु व मुख्य मार्ग की समस्या को लेकर कई बार प्रार्थनापत्र बी डी ओ बिहार को दिया लेकिन आज तक बी डी ओ बिहार के द्वारा न तो मौके का निरीक्षण किया गया न ही गांव की बदहाल व्यवस्था को देखने की आवश्यकता ही समझी।

इस प्रकार उनके लिए शिकायतकर्ता और शिकायती पत्र मात्र एक मजाक बन चुका है जिसको पाते ही वह शासन प्रशासन को धता बताते हुए कूड़ेदान में डाल देते हैं आखिर जवाब देने में क्यों करते हैं आनाकानी क्या आखिर बी डी ओ साहब को नहीं है शासन प्रशासन का डर ?

क्या बी डी ओ साहब शासन के मंसूबों को अमलीजामा पहनाने में है विफल ?क्यों नहीं लेते शिकायत पत्र को संज्ञान में क्यों नहीं होती कार्यवाही ? आखिर ये तमाम प्रश्न बी डी ओ बिहार के सामने उठते हैं ऐसी क्या बात है जो बी डी ओ साहब जनता के हितों को और शासन प्रशासन के मंसूबों को जनता तक नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

आखिर कब सुधरेगी इस भ्रष्ट व्यवस्था और मनमानी तानाशाही की यह सब प्रश्न महज तिलिस्म से बना हुआ है।गांव में जन आक्रोश बढ़ता हुआ चला जा रहा है आखिर कब होगी कार्यवाही कब जागेंगे अफसरशाही जनता को कब मिलेगा न्याय।शिकायत पत्रों का कब होगा निस्तारण?और कब मिलेगा शिकायतकर्ता को न्याय ।गांव में हो रहे भ्रष्टाचार पर आखिर कब लगेगा अंकुश? इन सभी प्रश्नों का जवाब जनता मांग रही है पर जिम्मेदार जवाब देने से कतरा रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *