70 पेटी अवैध देशी शराब के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।

प्रतापगढ़
23. 07. 2020
रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी
70 पेटी अवैध देशी शराब के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद के थाना सांगीपुर से प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार अपने हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के दीवानगंज से एक पिकअप वाहन से अवैध शराब ले जा रहे एक अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा पुत्र बेनी वर्मा नि0 लाला का पुरवा, सुजाखर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पिकअप में लदी पेटी देशी शराब की जिसे अवैध तरीके से बनाकर सरकारी देशी शराब का रेपर, होलोग्राम शीशी पर लगाकर सील कर दिया जाता है जो बिल्कुल असली की तरह दिखाई देती है, जिसे असली बनाकर पैसा कमाने के लिये दुकान एवं अन्य माध्यम से बेंच दिया जाता है, इसको अवैध तरीके से स्प्रिट, पानी व रंग डालकर बनाया जाता है।
इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 126/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60/60ए आबकारी अधिनियम व 63 कापीराईट एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा पुत्र बेनी वर्मा नि0 लाला का पुरवा, सुजाखर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ का है।
Comments