घर से नाराज होकर निकले युवक का दूसरे दिन नहर में मिला शव।

प्रतापगढ़
21. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
घर से नाराज होकर निकले युवक का दूसरे दिन नहर में मिला शव
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के नंदा का पुरवा, खेमीपुर के पास शारदा सहायक जल शाखा में आज सुबह एक युवक का शव उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो कुण्डा पुलिस को सूचना दिया ।
सूचना पर पहुंची कुण्डा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया ।और शव की शिनाख्त शैलेन्द्र कुमार (26वर्ष ) पुत्र ज्ञान चन्द्र शुक्ल निवासी धमइया पुर, ताजपुर थाना कोतवाली कुण्डा, प्रतापगढ़ के रुप में हुई ।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि ज्ञान चन्द्र शुक्ल निवासी दुर्गा का पुरवा वर्तमान समय में ताजपुर के धमइया पुर में मकान बना कर सपरिवार रहते हैं।
कल शाम उनका ज्येष्ठ पुत्र शैलेन्द्र कुमार किसी बात से खिन्न होकर घर से निकल गया था जिसकी खोजबीन परिजनों द्वारा देर रात तक की परन्तु उसका पता नहीं चल सका। जिसका शव आज उसके घर से तीन किमी दूर शारदा सहायक जल शाखा में नंदा का पुरवा, खेमीपुर पुर के पास मिला ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।घटना से शैलेन्द्र के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा़ है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
Comments