विकास क्षेत्र विहार के गाँवों में लगा समस्याओं का अम्बार-अधिकारी नहीं सुनते फरियाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 July, 2020 09:25
- 1475

प्रतापगढ़
21. 07. 2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
विकास क्षेत्र विहार के गाँवों में लगा समस्याओं का अम्बार--अधिकारी नहीं सुनते फरियाद
प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र विहार में बजबजाती नालियों के कारण मार्ग पर फैली है गन्दगी।कोई इधर ध्यान देने वाला नहीं है।मामला बिहार ब्लॉक के कुछ गाँवों को छोड़ अधिकांश गाँवों का हाल बेहाल है।शासन के मंसूबो पर पानी फेर रहे बिहार ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी। बी डी ओ बिहार अमित प्रताप सिंह के पास नहीं है समय क्षेत्र वासियों की समस्यायों को देखने और सुनने का।जहाँ जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व सी डी ओ पूरी ताकत लगा दे रहें हैं कि इस महामारी में बाजारों व ग्राम पंचायतों में साफ सफाई सुचारू रूप से हो सके वहीं बिहार ब्लॉक के लापरवाह कर्मचारियों की बदौलत बाजार वासियों व ग्रामीणों को गन्दगी की मार झेलनी पड़ रही है।
हल्की सी बारिश भी बिहार ब्लॉक के विकास का खोल देती है पोल। बिहार ब्लॉक के ज्यादातर गाँवो का यही हाल है कि बारिश में पैदल चलना भी हो जाता है दुश्वार । आखिर बिहार ब्लॉक में इतने सफाई कर्मियों की नियुक्ति क्यों की गई है जब ग्रामीणों को कोई सुविधा ही नहीं मिलनी।तमाम तरह की अड़चनों से पटा पड़ा है बिहार ब्लॉक जिसका सिर्फ एक ही कारण की ब्लॉक कर्मी सिर्फ अपनी ही धुन में रहते हैं।
जनता मरे या जिए नहीं है इनसे मतलब। अभी अगर एक सच्चाई जानी जाय की आखिर एक सेकेट्री का क्या वेतन होता है जो ये चलते हैं लक्जरी कार से कहाँ से आता है ये पैसा ?ब्लॉक में एक संविदा कर्मी चलता है लक्जरी गाड़ी से जब की शायद संविदा कर्मी की सैलरी होगी 10 से15 हजार आखिर कहाँ से है होती है इतनी आय। किसी के भी पास नहीं होगा जवाब अरे जनाब ये शानशौकत उन्ही लोगों से आपको मिली है जिन्हें आपने छोड़ दिया है कचड़े और कीचड़ में। जनता को गुमराह करने में बिहार ब्लॉक एक नं पर है।प्रश्न 1- प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम किसी और का पैसा किसी और के खाते में ? गलती से दो चार हो सकते हैं सैकडों नहीं।प्रश्न-2 शौचालय में हेरा फेरी क्यों । प्रश्न- 3 गाँवों में साफ सफाई क्यों नहीं हुई।कितने प्रश्न प्रशासन से करे जनता जब की अधिकारियों के लिए तो इसका कोई मतलब ही नहीं रह गया है।
Comments