युवक फांसी पर झूला, हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 July, 2022 21:16
- 579

प्रतापगढ
23.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
युवक फांसी पर झूला,हुई मौत
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के लाला बाजार में क्लीनिक चला रहे बंगाली की मौत की पुष्टि उस समय हुई जब उसे सीएचसी संग्रामगढ़ इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया गया है कि शोमशेर मलिक (18 वर्ष) पुत्र शंकर मलिक अपने जीजा गोविंद विश्वास की क्लीनिक पर रहकर जीजा साले दोनों कार्य करते रहे। किसी प्रेम प्रसंग की बात को फोन पर ले कर खुन्नस में आकर शोमशेर अपने आप को पंखे के चूल्ले में फांसी लगा ली। हालत गंभीर होने पर उसके जीजा गोविंद विश्वास एवं मृतक की बहन प्रियंका विश्वास दोनों एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और तत्काल में उसे फंदे से उतारकर सीएचसी संग्रामगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने संग्रामगढ़ पुलिस को सूचित किया। संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा घटना से मानिकपुर पुलिस को अवगत करा दिया गया।
Comments