30 लाख रु0 कीमत की 90 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
                                                            प्रतापगढ़
26.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
30 लाख रु0 कीमत की, 90 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 25.09.2021 को क्षेत्राधिकारी पट्टी के नेतृत्व में थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में श्याम ढाबा के पास से दो व्यक्ति विजेन्द्र कुमार उर्फ मोनू मौर्या पुत्र दशरथ मौर्या व विनोद सिंह पुत्र स्व0 बिहारी सिंह को 90 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 222/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. विजेन्द्र कुमार उर्फ मोनू मौर्या पुत्र दशरथ मौर्या नि0 झकाही थाना करमा जनपद सोनभद्र।
02. विनोद सिंह पुत्र स्व0 बिहारी सिंह नि0 जमगांव थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।बरामदगी-
01. 90 ग्राम हेरोइन (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0)
02. एक मोटर साइकिल हीरो स्ट्रीम रंग लाल, बिना नम्बर की।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि हम लोग यह हेरोइन जनपद बाराबंकी से एक व्यक्ति से लेकर आये हैं। उसका नाम हम जानते हैं पर उसका पता नहीं जानते। हेराइन हमें वह अलग-अलग जगहों पर लाकर देता है, जिसे हम सोनभद्र ले जाकर 01-01 ग्राम का पैकेट बनाकर बेचते हैं। पुलिस टीम- क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह, उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0 विवेक कुमार यादव, आरक्षी शशांक राव व आरक्षी आलोक थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments