चेकिंग के दौरान चर्चित ज्वेलर्स लूट काण्ड से सम्बंधित 50 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 February, 2021 19:22
- 494

प्रतापगढ
11.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चेकिंग के दौरान चर्चित ज्वैलर्स लूटकाण्ड से सम्बन्धित 50 हजार रू0 का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चर्चित ज्वैलर्स लूटकाण्ड से संबंधित 50 हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त सलमान खान पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी गोवरधनपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रोडवेज बसअड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से लूट के एक जोड़ी बाली व एक जोड़ी झाला पिले धातु के बरामद किये गये। बरामद माल के संबंध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह सामान मैने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07/01/21 को श्याम बिहारी गली प्रतापगढ़ से लूटा था, जो सामान मुझे मिला था उसका कुछ हिस्सा मैने बेच दिया व उसी पैसे से अपना खर्च चला रहा था, यह उसी में से बचा सामान है। घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 21/21 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूर्व में उक्त अभियोग से संबंधित 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Comments