जहर देकर हत्या करने का पिता ने लगाया आरोप-आलाधिकारियों से की शिकायत

जहर देकर हत्या करने का पिता ने लगाया आरोप-आलाधिकारियों से की शिकायत

प्रतापगढ

01. 09. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

जहर देकर हत्या करने का पिता ने लगाया आरोप--आलाधिकारियों से की शिकायत

प्रतापगढ जनपद के कंधई थानाक्षेत्र के मौलानी गांव में बीते गुरुवार को को खाने में जहर देकर बेटी को मारने का पिता ने ससुरालियों पर लगाया आरोप। कंधई थाना क्षेत्र के मौलानी गांव निवासी जयकरण हरिजन पुत्र देवता दिन हरिजन ने अपनी बेटी मंजू की शादी 15 वर्ष पहले कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देव जानी गांव के प्रदीप कुमार पुत्र देवता दीन के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक की थी दहेज को लेकर पिता ने बताया कि मंजू को लगातार प्रताड़ित किया जाता था जब वह घर आती थी तो प्रताड़ना की जानकारी हम सभी को बताया था जो पंचायत के माध्यम से मामला शांत हो गया था। इसके बावजूद भी मंजू का पति प्रदीप कुमार लगातार दहेज के लिए मंजू पर दबाव बनाता था और 4 बच्चे भी मंजू के थे इसके बावजूद मंजू का पति मारता था।

पिता ने आरोप लगाया कि प्रदीप कुमार दूसरी शादी कर लिया है इसी वजह से मेरी बेटी को लगातार मारता पीटता था। कई बार जान से मारने की कोशिश भी कर चुका था।

गुरुवार को मंजू की तबीयत खराब होने पर ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद उसकी मौत हो गई मौत की सूचना मंजू के मायके मोलानी पिता जयकरण को दी मायके से पिता और मां व भाई आसपास के लोग जब पूरे देव जानी गांव पहुंचे तो जयकरण का आरोप है कि प्रदीप उसके पिता एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों ने हम लोगों को बंधक बनाकर मेरी बेटी मंजू का जबरन दाह संस्कार कर दिया गया। मंजू का पिता जयकरण कंधई थाना शिकायत करने गया तो थाना प्रभारी ने जयकरण को यह कहते हुए भगा दिया कि दूसरे पक्ष के लोगों के आने पर तुम्हारी सुनवाई होगी।

थाने पर शिकायती पत्र न लेने पर जयकरण ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, जिला अधिकारी प्रतापगढ़, अध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग लखनऊ को पत्र भेजकर बेटी का दोबारा पोस्टमार्टम कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *