मारपीट की घटना पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 July, 2020 09:21
- 1841

प्रतापगढ़
16. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मारपीट की घटना में पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र लालगंज पुलिस की मनमानी से आबादी में खूँटा गाड़ने को लेकर हुयी साधारण मारपीट की घटना में कल दिनांक 15. 07. 2020 को मुकदमा लिखाने गए बुजुर्ग शीतला प्रसाद विश्वकर्मा (60 वर्ष) व लालू विश्वकर्मा (16 वर्ष) को 2 बजे दिन से एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए जबरन थाने पर निरुद्ध किया है।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इदिलपुर निवासी संजय मौर्या व शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के बीच कल जमीनी विवाद में कहासुनी व मारपीट हो गयी जिसके सम्बंध में दोनों तरफ से तहरीर दी गयी है। क्या है पूरा मामला संजय मौर्या का खेत शीतला प्रसाद विश्वकर्मा की आबादी व सहन दरवाजे से लगा हुआ है जिसमे 6 फिट चौड़ा रास्ता है इसी रास्ते को संजय मौर्या व उसकी पत्नी मालती मौर्या व पुत्र रोहित मौर्या ने मिलकर काटकर अपने खेत में मिला लिया जिसके बावत् उपजिलाधिकारी लालगंज के न्यायालय में धारा 133 Crpc का मुकदमा शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के परिवाद पर विचाराधीन है इसके अतिरिक्त दोनों ओर से दीवानी न्यायालय में भी मुकदमा चल रहा है।कल दिनांक 15. 07. 2020 को संजय मौर्या उसकी पत्नी व पुत्र रोहित मौर्या शीतला प्रसाद विश्वकर्मा की आबादी में खूँटा गाड़ने लगे जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी व मारपीट हो गयी जिसके बावत् दोनों ओर से तहरीर दी गयी है किन्तु थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा केवल एक पक्ष के बुजुर्ग व नाबालिग को ही जबरन कोतवाली लालगंज में बैठाये हुए हैं।
Comments