जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का लिया जायजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 April, 2021 17:25
- 455

प्रतापगढ
10.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का लिया जायजा
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को निष्पक्ष,शुचिता पूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण के चौथे दिन श्री सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़,श्री शिव प्रकाश प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़,श्री अशोक कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ व सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रत्येक कमरों में कुशल एवं अनुभवी सामान्य एवम टेक्निकल मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ. इस प्रशिक्षण की खासियत रही की प्रत्येक प्रशिक्षण के उपरांत सभी मतदान कार्मिकों से प्रश्न उत्तर भी किए गए और उनकी सभी शंकाओं का समाधान समुचित रूप से किया गया.प्रशिक्षण में प्रत्येक पाली में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में 1000 एवं राजकीय इंटर कालेज में 800 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें पीठासीन,मतदान अधिकारी प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय सम्मिलित रहे. सुपर मास्टर डॉ मोहम्मद अनीस ने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों से निम्न प्रकार से प्रश्न पूछे गए जैसे मतपत्र जारी करते समय मतपत्र के पृष्ठ भाग पर किसके हस्ताक्षर होंगे? निर्वाचक नामावली कितने प्रति का प्रभारी कौन होता है? राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान के लिए कितने विकल्प बताए गए हैं?ग्रीन पेपर सील को कहां पर लगाया जाता है? मतदान समाप्त की घोषणा कौन करता है?इस तरह से प्रश्नों को पूछ कर और उनके समुचित उतरो को जाना गया और जहां पर शंका हुई उसका समाधान किया गया.इस अवसर पर श्री शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी श्री सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री अशोक कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़,प्राचार्य/पर्यवेक्षक डा विंध्याचल सिंह, बीईओ श्री सुधीर कुमार सिंह , बीईओ श्री संतोष कुमार तिवारी,पर्यवेक्षक डा सालिक राम प्रजापति, बीईओ सीमा गौतम, श्री आर एन शर्मा प्राचार्य आईटीआई कुंडा,श्री राजकुमार सिंह प्राचार्य/नोडल राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, डॉ मोहम्मद अनीश, डा राजेंद्र कुमार,श्री पी पी यादव,श्री एल बी यादव,धर्मेंद्र ओझा,बंशीलाल वर्मा,शनि देवल,अनिल कुमार सिंह,कामता प्रसाद,सुश्री हिना सिद्दीकी,रिचा सिंह,आरती त्रिपाठी,शशांक कुमार मिश्र, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments