महंगाई की मार नहीं सहेगी आवाम-- सय्यद जरीन उस्मानी

प्रतापगढ
26.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महंगाई की मार नहीं सहेगी आवाम--सय्यद जरीन उस्मानी
प्रतापगढ़ जनपद के गोड़े में आयोजित महिला संवाद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद जरीन उस्मानी ने अपने वक्तय में कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार बहुत ही चरम पर है ।जिसमे आज वर्तमान सरकार में आवाम बहुत ही परेशान हाल में है, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था लचर है।और उन्होंने ने शिक्षा व्यवस्था पर भी संवाद करते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बच्चियों को कन्या विद्या धन व लैपटॉप का वितरण करती थी, जिससे बच्चो की पढ़ाई में बड़ी सुविधा होती थी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ब्लॉक प्रमुख शान्ति सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोहम्मद शाहिद अंसारी जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने कोई कसर नही छोड़ी।इस मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष इरफान खान,राजू यादव,शहनाज ,शिल्पा , हदीशुल,रसीदा,व सैकड़ो महिलाएं व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments